भिलाई (khabargali) रेलवे की मांग के मुताबिक भिलाई स्टील प्लांट में (बीएसपी) हेड हार्डेड रेल का उत्पादन करने नया प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए स्टेज-1 अप्रूवल हो चुका है। प्लांट में यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) के करीब नए यूनिवर्सल रेल स्ट्रक्चर मिल (यूआरएसएम) को स्थापित किया जाएगा। नई मिल के लिए करीब एक किलोमीटर लंबा स्थल चिन्हित किया गया है। इसके लिए 3000 करोड़ रुपए की प्रारंभिक स्वीकृति स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) से मिल गई है। बता दें कि हेड हार्डेड रेल, सामान्य रेल की तुलना में डेढ़ गुना तक अधिक कठोर होती है। शेष ञ्चपेज ६
- Today is: