causing panic in the entire area. mumbai hindi news latest mumbai news khabargali

मुंबई (खबरगली) मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित भगत सिंह नगर में एक दर्दनाक अग्निकांड में तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई। हादसा देर रात एक रिहायशी घर में हुआ, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्य सो रहे थे। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मुंबई फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस हादसे में तीन लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। प्रारंभिक जानकारी में एक पुरुष और एक महिला की मौत की पुष्टि की गई थी, हालांकि बाद में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी आधिकारिक बयान में तीनों मृतकों का विवरण सामने आया।