causing panic hindi news cg latest news cg big news chhattisgarh news khabargali

बालोद (khabargali) बालोद जिले के ग्राम देवगहन स्थित मुनि बाबा मंदिर में अक्षय तृतीया के अवसर पर दर्शन और पूजा-पाठ के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया, जिससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 

इस हमले में करीब 60 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। घायलों को तत्काल अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया है।