छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठंड की मार

रायपुर (खबरगली)  छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन राहत के बजाय ठंड का असर एक बार फिर तेज होने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरुवार से उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर (Cold Wave) चल सकती है। अगले दो दिनों तक सरगुजा संभाग और आसपास के इलाकों में ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। हालांकि, प्रदेश के औसत तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं किया जाएगा।

बीते 24 घंटे में ऐसा रहा प्रदेश का तापमान

पिछले दिन छत्तीसगढ़ में तापमान का अंतर साफ देखने को मिला।