CM took a dig at the list of BJP candidates being circulated on the internet media

कांग्रेस की सूची ''बीरबल की खिचड़ी'', सीएम की सीट करें जारी: भाजपा

अपने घर में लगी आग बुझाए भाजपा : कांग्रेस

रायपुर(khabargali) विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। चुनाव की टिकट को लेकर प्रत्याशी रायपुर से लेकर दिल्ली तक संपर्क में लगे है। इस बीच भाजपा-कांग्रेस की इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कथित सूची को लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है। जिनके नाम सूची में नहीं हैं उनकी नींद उड़ गई है उनका असन्तोष सामने आ रहा है। हालांकि कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वायरल सूची अधिकृत नहीं है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। कांग