CMS-01

मोबाइल सिग्नल को सुधारने वाली सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में 42,164 किलोमीटर पर होगा

CMS-01 भारत का 42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट है, सात साल तक काम करेगा

श्रीहरिकोटा (khabargali) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आसमान में एक और सफल उड़ान भरी है। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से गुरुवार को कम्युनिकेशन सैटेलाइट (CMS-01) की लॉन्चिंग की। यह लॉन्चिंग दोपहर तीन बजकर 41 मिनिट पर PSLV-C50 रॉकेट से की गई। कोरोना काल में किसी सैटेलाइट की यह महज दूसरी लॉन्चिंग हैं और इस साल का आखिरी मिशन है।मोबाइल फोन से लेकर टीवी तक के सिग्नलों का