collector has imposed a ban cg news cg big news cg latest news cg latest news khabargali

बैकुंठपुर (khabargali) शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में में बर्ड फ्लू (एवियन एंफ्लुएन्जा) संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सोमवार को रातोंरात 34 हजार से अधिक 34 हजार चूजे, अंडे और मुर्गियोें को दफना दिया गया है। साथ ही जिले की सीमा पर नाकेबंदी कर अगले तीन महीने तक इंफेक्टेड और सर्विलांस जोन अंडे-चिकन बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।