Congress forms committee to investigate cg news cg big news cg hindi news cg latest news khabargali

बिलासपुर (Khabargali) बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के गांव लोफन्दी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। बता दें कि 4 लोगों का उपचार सिम्स में चल रहा था। वहीं दोपहर बात एक और मौत की खबर आ गई। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। इधर मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने  6 सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो लोफंदी पहुंचकर मामले की जांच करेगी। 

तीन दिन में 8 की मौत