counseling delayed due to Vyapam. cg news big news hidinews chhattisgarh news khabargali

रायपुर (khabargali) नर्सिंग के विभिन्न कोर्स में प्रवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर है, लेकिन प्रदेश में व्यापमं के एंट्रेंस टेस्ट में देरी के कारण काउंसलिंग भी देरी से शुरू हो रही है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल आईएनसी ने फरवरी में बता दिया था कि नर्सिंग कोर्स में प्रवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर होगी। वहीं, नया सेशन 1 अगस्त से शुरू होना था। इसके बावजूद शासन तय समय पर इंट्रेंस एग्जाम नहीं करवा पाया।