रायपुर (khabargali) कारगिल विजय दिवस के उत्सव का आयोजन रायपुर के अंबुजा मॉल में, 26 जुलाई 2023 को बहुत धूमधाम से किया गया। इस साल के उत्सव में CRPF बैटैलियन 211 और 65 के सैन्य सैनिकों ने भाग लिया और वे अपने साहस और बलिदान को याद करने का अवसर बनाने के लिए विभिन्न रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया गए।