देखें लिस्ट... खबरगली 40 civil judges including 5 session judges transferred

बिलासपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिविल जजों के तबादला और प्रमोशन का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, हाईकोर्ट ने 5 सेशन जजों और 40 सिविल जजों का ट्रांसफर किया गया है। 

इसके अलावा 42 सीनियर सिविल जज जो सीजेएम रैंक के थे, उन्हें प्रमोट कर डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज बनाया गया है। प्रमोशन के साथ इनका तबादला भी कर दिया गया है।