देखें लिस्ट खबरगली This train passing through Chhattisgarh has been cancelled

रायपुर (khabargali)चकरधरपुर रेलवे मंडल के बन्डामुन्डा रेलवे स्टेशन में अधोसंरचना कार्य के लिए ब्लॉक लिया जायेगा। इसके वजह से ट्रेन कैंसिल रहेगी।

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, चकरधरपुर रेलवे मंडल के बन्डामुन्डा रेलवे स्टेशन में अधोसंरचना कार्य 13 और 14 फरवरी को किया जायेगा। जिसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ी का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाड़ी

13 और 14 फरवरी को गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी – टाटानगर  एक्सप्रेस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।