देखने लगी लोगों की भीड़ खबरगली 65 kg fish found in the reservoir

कवर्धा (khabargali) सरोदा जलाशय में रोज की तरह सोमवार को भी जिले के मछुवारे मछली पकड़ने गए थे। तभी अचानक जाल मे 65 किलो के मछली को पकड़ कर हीरालाल मल्लाह और उसके साथी बहुत उत्साहित हो गए । उक्त जलाशय में तीन मछुवारा समिति मिलकर काम करती है। जिसमें नेताजी मत्स्योद्योग सरकारी समिति के सदस्य हीरालाल मल्लाह, सुखदेवराम मल्लाह, राजेंद्र मल्लाह और अन्य सदस्यों ने उक्त मछली को पकड़ा है यहां मछली स्थानीय बाजार में बेचने के लिए ले जाया जाएगा।