दो दिन पहले हुए थे गिरफ्तार BJP leader and former Youth Commission member Ajay Singh expelled from the party

रायपुर : भाजपा नेता और युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह को भाजपा ने पार्टी की सदस्य्ता से निष्कासित कर दिया है। जारी आदेश में लिखा है कि अजय सिंह पर एक आदिवासी युवक से जातिगत गाली-गलौज करने और अभद्रता करने का आरोप है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। यह पार्टी अनुसाशनहीनता की श्रेणी में आता है। इसलिए अजय सिंह परकार्रवाई करते हुए पार्टी कीसदस्य्ता से नुस्कासित किया जा रहा है।