दस्तावेज खंगाल रही टीम खबरगली Income Tax Department raids builder in Bastar

बस्तर (khabargali) बस्तर के बिल्डर श्याम सोमानी के घर IT की रेड पड़ी है। उनके जगदलपुर निवास और दफ्तर में रायपुर की टीम ने सुबह दबिश दी है। बताया जा रहा है टैक्स चोरी की शिकायत थी। सुबह से ही IT की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। करीब 10 से 12 अधिकारी पहुंचे हैं।