दुर्घटना में घायलों को मिलेगा 1.50 लाख तक मुफ्त इलाज खबरगलीNew scheme of the Central Government

रायपुर (Khabargali) छत्तीसगढ़ में हर साल सड़क दुर्घटना के बाद इलाज में देरी और आर्थिक तंगी की वजह सैकड़ों लोगों की मौत होती है। ऐसे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है। सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को अब इलाज के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

छत्तीसगढ़ में ‘सड़क दुर्घटना नकदी रहित उपचार स्कीम 2025’ को 5 मई से प्रभावशील कर दी गई है। इससे अब घायलों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिह्नांकित निजी अस्पतालों में सात दिन तक 1.50 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। दरअसल, यह योजना केंद्र सरकार की है। इसे अब छत्तीसगढ़ में भी लागू कर दिया गया है।