The demolition of the Chhattisgarh Mata statue in Raipur sparked a political battle

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के बाद राज्यभर में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने वीआईपी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया, वहीं पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने मूर्ति खंडित किए जाने की कड़ी निंदा की है। सरकार ने साफ कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, जबकि इस घटना ने राज्य की राजनीति में भी गरमाहट बढ़ा दी है।