Dhwajin Ki Dhjani

कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

गरियाबंद (khabargali) गरियाबंद जिला हॉस्पिटल कोरोना के लिये हॉट स्पॉट साबित हो रहा हैं क्योंकि यहां प्रबंधन नियमों की धज्जियां उड़ा सामान्य मरीजों के बीच कोरोना के मरीजों को बिना किसी कोरोना गाइडलाइन या प्रोटोकॉल के इलाज कर रहा हैं.नतीज़न 60-70 चिकित्सा कर्मचारी गरियाबंद जिले मे ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इस मामले को देख कर यह अन्दाजा लगाया जा सकता है कि कमोबेश अन्य जिला अस्पतालों का भी यही हाल होगा.