documents seized cg news hindi news cg big latest news khabargali

रायपुर (khabargali) सीबीआई ने महादेश सट्टा प्रकरण की जांच करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तत्कालीन ओएसडी आशीष वर्मा के भिलाई -3 स्थित पदुम नगर के आवास पर शनिवार को दूसरी बार छापेमारी की। करीब 5 घंटे तक भिलाई स्थित आवास में तलाशी के बाद प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को जब्त किया। साथ ही महादेव सट्टा के प्रमोटर्स के संबंध में पूछताछ कर बयान लिया।