एआईजी

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों और मृत कर्मियों के परिजनों की विभागीय समस्याओं के निराकरण के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी ने अलग से पुलिस परिवार कल्याण सेल का गठन किया है। सेल के प्रभारी एआईजी मनीष शर्मा बनाए गए हैं। सेल में पांच सदस्यों की पदस्थापना की गई है जिसमें एसआई आरके तिवारी, पारस शुक्ला, दुर्गेश चंद्राकर, दीपक देवांगन और नितिन दीक्षित की पदस्थापना की गई है। सेल द्वारा पुलिस बल के अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा रिटायर्ड कर्मियों के प्रस्तुत आवेदन पर भी कार्यवाही की जाएगी।