एक- दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार खबरगली Effect of Cyclonic Storm Fenjal along with cold

भिलाई (khabargali) चक्रवाती तूफान फेंजल के असर से शनिवार को दुर्ग जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बन रही है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने इस तूफान के 30 नवंबर तक तमिलनाडु के तट पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से हवा की दिशा में परिवर्तन आएगा। इससे संभाग सहित प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। जिले के आउटर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह कोहरा छा सकता है।