एक ने रास्ते में तो दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Two brothers were bitten by a snake

बेमेतरा (khabargali) साजा वार्ड 14 के देवार पारा में बीती रात झोपड़ी में सोये दो सगे भाई को जहरीले सर्प ने डस लिया। सर्पदंश के शिकार रविशंकर नेताम 16 साल व शिवशंकर नेताम 12 साल को उसके पिता राजेश नेताम व बस्ती के लोगों ने उपचार के लिए साजा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया था कि एक बालक की मौत रास्ते में ही हो गई। वही दूसरे बालक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।