elder brother killed younger brother by hitting him with a hammer cg news raipur news cg big news cg hindi news cg latest news khabargali )

रायपुर (khabargali) घर के बिजली बिल के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी ने उस वक्त हमला किया, जब छोटा भाई रात में सो रहा था। हमले के दौरान बचाने आई बहन को भी आरोपी मारने के लिए दौड़ा। उसने भागकर अपनी जान बचाई। गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर लिया है।