emergency landing was made in Nagpur Nagpur News hindi News khabargali

नागपुर (खबरगली) नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो विमान की नागपुर में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। उड़ान भरते ही इंडिगो फ्लाइट पक्षी से टकरा गया। इससे विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग कराने का फैसला लिया। इसके बाद पायलट ने नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई। घटना के वक्त फ्लाइट में 272 यात्री सवार थे। पायलट की समय पर की गई कार्रवाई की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।