employees will get special training... latestnews hindnews cg news bigews khabargali

रायपुर (khabargali) राज्य मंत्रालय में मंत्रालयीन कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय ई-ऑफिस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. यह प्रशिक्षण डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत 6 और 7 अगस्त को मंत्रालय स्थित कक्ष क्रमांक एसओ 12 में होगा. प्रथम पाली में उपसचिव से कनिष्ठ सचिवालय सहायक और उपसचिव से अनुभाग अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे. इसे लेकर सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सचिवों को एक परिपत्र जारी किया.