एनएसयूआई नेता के पर दुष्कर्म का केस दर्ज

रायपुर (khabargali) एनएसयूआई के संयुक्त महासचिव निखिल बघेल के खिलाफ 20 वर्षीय छात्रा ने रायपुर में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। पीडि़त छात्रा बीबीए की पढ़ाई के साथ नीट की भी तैयारी कर रही है। शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, निखिल ने छात्रा के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत की है।पुलिस के मुताबिक, एक महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए दोनों की जान पहचान हुई थी. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।