एपल

नई दिल्ली (khabargali) साल 2021 खत्म होने को है और वॉट्सऐप ने इस साल दूसरा ऐलान कर दिया है. दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के स्वामित्व वाले फेसबुक ने कहा है कि वह 1 नवंबर से कई स्मार्टफोन से अपना सपोर्ट हटा लेगी. इसमें सैमसंग, एपल, एलजी जैसे ब्रांड के कई स्मार्टफोन शामिल हैं. आपका स्मार्टफोन अगर इस सूची में शामिल है तो एक जरूरी काम कर लें, नहीं तो 1 नवंबर के बाद से फोन में वॉट्सएप काम करना बंद कर देगा. इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप ऑफिशियल बयान जारी कर कह चुका है कि वह पुराने एंड्रॉयड और आईओएस पर अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है.