everyone said 'Jai Raghuveer'

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ का पूरा मंत्रिमंडल शनिवार, 13 जुलाई अयोध्या के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूरे मंत्रिमंडल के साथ भांचा राम के दर्शन लिए अयोध्या रवाना हुए है. 

सीएम साय माता शबरी की धरती से बेर फल लेकर रवाना हुए हैं, जो रामलला को उपहार स्वरूप भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है.

विष्णु देव साय ने लिखा- ‘चलत विमान कोलाहल होई, जय रघुवीर कहई सब कोई’ भांचा प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना होते हुए. जय श्रीराम.