Finance Minister and Agriculture Minister will face questions... Latest news Hindi news khabargali

रायपुर (khabargali)छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। चौथे दिन आज कृषि मंत्री और वित्त मंत्री सवालों का जवाब देंगे। खरीदी में गड़बड़ी, आदिवासियों से जुड़े मुद्दे आज सदन में उठ सकते हैं। 

वहीं धान खरीदी, खराब बीज खाद, आदिवासियों को रोजगार दिये जाने सहित कई मुद्दों पर आज सदन गरमा सकता है। वहीं फर्जी प्रमाण पत्र, प्रदूषण और किसानों से ठगी जैसे मुद्दे भी आज सदन में उठ सकते हैं।