
रायपुर (khabargali)छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। चौथे दिन आज कृषि मंत्री और वित्त मंत्री सवालों का जवाब देंगे। खरीदी में गड़बड़ी, आदिवासियों से जुड़े मुद्दे आज सदन में उठ सकते हैं।
वहीं धान खरीदी, खराब बीज खाद, आदिवासियों को रोजगार दिये जाने सहित कई मुद्दों पर आज सदन गरमा सकता है। वहीं फर्जी प्रमाण पत्र, प्रदूषण और किसानों से ठगी जैसे मुद्दे भी आज सदन में उठ सकते हैं।
आज चार ध्यानाकर्षण रखे गये हैं। मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन से दवा खरीदी का मुद्दा आज ध्यानाकर्षण में धरमलाल कौशिक उठायेंगे। वहीं धर्मजीत सिंह भुईया प्रोग्राम के क्रियान्वयन में गड़बड़ी, उमेश पटे मिनी माता बांगो परियोजना में नहर निर्माण और तुलेश्वर हीरा मरकाम विस्थापितों को पुनर्वास नहीं मिलने का मुद्दा उठायेंगे।
- Log in to post comments