free bus facility available for commuting cg news hindi news cg Raipur news khabargli

रायपुर (khabargali) आज यानि 5 एवं 6 अक्टूबर को साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने भव्य सशस्त्र सैन्य अभ्यास में सेना के जवान अपने शौर्य तथा पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे। जिसका आज पूर्वाभ्यास साइंस कॉलेज मैदान में किया गया। जवानों ने डेयरडेविल स्टंट में विभिन्न आकार बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। वहीं जवानों ने खुखरी खुमाते हुए लाजवाब खुखरी डांस किया।