रायपुर में सशस्त्र सैन्य समारोह आज से, आने-जाने के लिए मिलेगी निःशुल्क बस सुविधा

Armed military function in Raipur from today, free bus facility available for commuting Raipur news cg news latest news chhattisgarh news Raipur big news khabargali

रायपुर (khabargali) आज यानि 5 एवं 6 अक्टूबर को साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने भव्य सशस्त्र सैन्य अभ्यास में सेना के जवान अपने शौर्य तथा पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे। जिसका आज पूर्वाभ्यास साइंस कॉलेज मैदान में किया गया। जवानों ने डेयरडेविल स्टंट में विभिन्न आकार बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। वहीं जवानों ने खुखरी खुमाते हुए लाजवाब खुखरी डांस किया। 

साइंस काॅलेज मैदान में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह में आने-जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शहर के चारों ओर से अलग-अलग समय में आवाजाही के लिए बस सुविधा चलेगी। 

तेलीबांधा थाना चौक, पचपेड़ी नाका चौक, पचपेड़ी नाका, न्यू बस स्टैंड भाठागांव, पुराना बस स्टैंड और टाटीबंध चौक से साइंस काॅलेज मैदान जाने के लिए 8ः30 बजे से बस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा साइंस काॅलेज से उक्त स्थानों तक वापसी के लिए शाम 5 बजे तक बस चलेगी।

Category