the girl was to get married after two months cg news hindi news cg big news latest news cg hindi news khabargali

भिलाई (khabargali)  सुपेला अंडरब्रिज के पास ट्रेन ट्रैक पोल 859/16 के पास प्रेमी युगल की क्षत विक्षत लाश मिली। दोनों युगल आकाश गंगा के मोबाइल शॉप में काम करते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात 12.10 बजे की है।