हाईवे पर फटा गैस टैंकर- ज़ोरदार धमाके से जल गए 8 मौतें तो कई झुलसे खबरगली Gas tanker exploded on the highway - 8 died and many got burnt in the huge explosion hindi news big news latest news khabargali

जयपुर (khabargali) राजधानी जयपुर के अजमेर हाईवे पर आज सुबह 5 बजे भांकरोटा के पास केमिकल से भरे टैंकर में भीषण धमाका हो गया। हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

टैंकर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे आग भड़क गई। हादसे में 29 ट्रक, 5 कारें, 2 बसें, एक ऑटो और 3 बाइक जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा, एक पाइप फैक्ट्री, गोदाम और 20 से अधिक दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं।