had reached school drunk... Latest news Hindi news khabargali

कबीरधाम (khabargali) जिले में एक स्कूल के शराबी शिक्षक पर कलेक्टर के निर्देश के बाद निलंबित की कार्रवाई की गई है। मामला शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम महराजपुरडीह का है। आरोप है कि सहायक शिक्षक फत्ते सिंह धुर्वे बिना सूचना के ही गायब थे, जिसके बाद अब उनके खिलाफ कलेक्टर ने एक्शन लिया है। फत्ते सिंह पर ये भी आरोप था कि वो शराब पीकर स्कूल आते हैं।