इलाके में हड़कंप खबरगली A huge fire broke out in CSPDCL office premises

रायगढ़ (khabargali) कोतरा रोड थाना क्षेत्र के पास स्थित CSPDCL कार्यालय (क्षेत्रीय भंडार) में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि चारों ओर धुआं फैल गया और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

आग की लपटें आसपास के इलाकों तक पहुंच गईं, जिससे गजानंदपुरम कॉलोनी में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकलने लगे। कई लोग अपने छोटे बच्चों को गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे। पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने स्थानीय निवासियों को घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम किया।