incident happened in presence of MLA cg news hindi news cg big news latest news chhattisgarh news khabargali

राजनांदगाव (khabargali) डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में माता देवाला यात्रा कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। 15 दिसम्बर की रात को ग्राम करमतरा में आयोजन का समापन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान कुछ कांग्रेसियों ने विधायक की मौजूदगी में मंच पर चढ़कर बवाल मचा कर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों और मौके पर ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों से भी जमकर मारपीट कर विधायक से भी धक्का-मुक्की कर दिए थे।