the incomplete skywalk will now be built

रायपुर (kahabargali)  मल्टीलेवल पार्किंग से शास्त्री चौक से होकर अंबेडकर अस्पताल तक स्काई वॉक का निर्माण फिर से शुरू होगा। सात साल से अधूरे स्काईवाक के निर्माण को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार ने पुरानी ड्राइंग-डिजाइन पर ही बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए शासन ने 37.75 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं।