
रायपुर (kahabargali) मल्टीलेवल पार्किंग से शास्त्री चौक से होकर अंबेडकर अस्पताल तक स्काई वॉक का निर्माण फिर से शुरू होगा। सात साल से अधूरे स्काईवाक के निर्माण को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार ने पुरानी ड्राइंग-डिजाइन पर ही बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए शासन ने 37.75 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार स्काईवॉक का अधूरा काम पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने 17 अप्रैल को टेंडर जारी किया था। टेंडर में दो कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसमें से रायपुर की फर्म पीएसए कंस्ट्रक्शन को स्काईवॉक का अधूरा काम पूरा करने का जिमा सौंप दिया गया है। शासन ने स्पष्ट किया है कि इसकी ड्राइंग डिजाइन पुरानी ही रहेगी। यानी उसी डिजाइन पर काम होगा, जिसे पीडब्लूडी मंत्री रहते हुए राजेश मूणत ने फाइनल किया था और काम भी शुरू करवाया था। लेकिन सरकार बदलने की वजह से स्काईवॉक का ढांचा 2018 से ही धूल खा रहा है।
पीडब्लूडी ने राजधानी में स्काईवॉक के अधूरे काम को पूरा करने का आदेश गुरुवार को जारी किया जिसमें कहा है कि यह फुट ओवरब्रिज ही रहेगा। बता दें कि स्काईवाक का ढांचा अभी शास्त्री चौक से पुराना बस स्टैंड पार्किंग तथा यहीं से अंबेडकर अस्पताल तक बनकर पिछले सात साल से खड़ा है। इसकी शास्त्री चौक पर रोटेटरी बननी थी तथा शेष दोनों सड़कों पर थोड़े-थोड़े विस्तार की योजना भी थी।
शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि डिजाइन तथा पूरी योजना में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। अधूरे स्काईवॉक को पूरा करने की लागत का आंकलन पिछले एक साल से चल रहा था। आंकलन के आधार पर 31 करोड़ 41 लाख का आफसेट प्राइज था, लेकिन टेंडर में हिस्सा लेने वाली दोनों कंपनियों ने इससे ज्यादा रकम कोट की थी। आखिरकार न्यूनतम रेट भरने वाली रायपुर के फर्म को 37.75 करोड़ में टेंडर दिया गया है।
- Log in to post comments