रायपुर में वायु सेना का एयरोबेटिक शो, कल और परसो हवाई सेवा होगी प्रभावित

Air Force aerobatic show in Raipur; air services to be affected tomorrow and day after tomorrow hindi News latest News big News khabargali

रायपुर (खबरगली) राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर राज्योत्सव के अंतिम दिन 5 नवंबर को नवा रायपुर में एयर शो का आयोजन किया जा रहा है।  सेंध तालाब के ऊपर एयरफोर्स की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम एयर शो करेगी। सुबह 10 से 12 बजे के मध्य एक-एक घंटे का कार्यक्रम होगा।  पहले वायुसेना के चुनिंदा लड़ाके हेलीकॉप्टर पर करतब दिखाएंगे। जवानों द्वारा 8 हजार फीट की ऊंचाई से पैरा जंपिंग की जाएगी ,इसके बाद एयरोबेटिक शो होगा। सेंध तालाब के आसपास एक लाख दर्शकों के लिए तैयारियां की जा रही है। 

4-5 को डिले हो सकती है आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट- पांच नवंबर के एयर शो के लिए चार नवंबर को रिहर्सल किया जाएगा। इसलिए दोनों दिन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के मध्य की आधा दर्जन फ्लाइट डिले होने की आशंका है।  हालांकि अभी इसकी अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है. दो नवंबर को एयरफोर्स की तकनीकी टीम पहुंची और एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया। 

जहां से नौ विमान और दो हेलीकॉप्टर एयर शो के लिए उड़ान भरेंगे।  तकनीकी जांच की वजह से पांच फ्लाइट्स की आवाजाही पर असर पड़ा. लखनऊ रायपुर की फ्लाइट सवा नौ के बजाय एक घंटे पहले सवा आठ बजे पहुंची। हैदराबाद, भुवनेश्वर और दिल्ली की दो फ्लाइटें भी प्रभावित हुई। एयर शो करने वाले बेड़े में नौ एयरक्राफ्ट और दो हेलीकॉप्टर शामिल हैं। 

Category