तेलंगाना-रंगारेड्डी (खबरगली) जिले के मिर्जागुड़ा में भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई, यहां टीजीएसआरटीसी बस को एक टिप्पर ने टक्कर मार दी है। हादसे में 20 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वही कई घायल है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा तड़के सुबह 5 बजे के आसपास हुई है। कंकड़ से भरी लॉरी की टक्कर के बाद बस के ऊपर और अंदर भी कंकड़ भर गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि “रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत खानपुर गेट के पास एक TGSRTC बस और ट्रक के बीच सड़क दुर्घटना हुई। कई यात्री घायल हुए हैं।
सीएम रेड्डी ने जताया दुख
सीएम रेवंत रेड्डी ने रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। सीएम ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और आवश्यक राहत उपाय करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने सीएस और डीजीपी को बस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को तुरंत हैदराबाद पहुंचाने और उन्हें बेहतर चिकित्सा प्रदान करने की व्यवस्था करने का आदेश दिए है। सीएम ने मंत्रियों को दुर्घटना स्थल पर पहुंचने को कहा है।”
- Log in to post comments