Indian and Chinese troops

भारत-चीन सेना 12वें दौर की वार्ता के बाद फैसला

नई दिल्ली (khabargali) भारतीय और चीनी सैनिकों में पूर्वी लद्दाख में पेट्रोल प्वाइंट 17-ए ( के पास गोगरा क्षेत्र से पीछे हटने पर सहमति बन गई है. दरअसल, भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर बीते दिन 12वें राउंड की बातचीत हुई. इस 12वें राउंड की वार्ता के बाद दोनों देशों के सैनिक गोगरा में पीछे हटे हैं. इसके साथ ही गोगरा में निर्मित सभी अस्‍थायी स्‍ट्रक्‍चर को भी हटा दिया है. बता दें कि इस क्षेत्र में पिछले साल मई में सैनिक आमने-सामने आ गए थे.