इस तारीख को अंतिम तिथि Agniveer recruitment rally in Indian Air Force

बलौदाबाजार (khabargali) भारतीय वायु सेना में अग्निवीर बनने युवाओं के लिये भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए अविवाहित महिला, पुरूष से आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए है।

जिनके लिये इच्छुक आवेदक 4 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदक की जन्म तिथि 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच हो। पुरूष आवेदक की उचांई 152.5 से.मी. एवं महिला आवेदक की उचांई 152 से.मी. हो।