जानिए कितना होगा किराया... Direct flight started from Raipur to Prayagraj

रायपुर(khabargali) राजधानी रायपुर से प्रयागराज के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को बजट एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-प्रयागराज-रायपुर सेक्टर में अपनी उड़ान का संचालन किया। पहले दिन ही यह उड़ान रायपुर से फुल आई। विमान अपने निर्धारित समय से 17 मिनट पहले ही प्रयागराज पहुंच गया।