जांच में जुटी पुलिस खबरगली Headless body found in Blue Water mine in Nava Raipur

रायपुर (खबरगली) रायपुर के माना इलाके में पानी भरे ब्लू वाटर खदान से सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की शिनाख्त और कारण पता लगाने में जुटी है। स्थानीय लोगों ने सोमवार दोपहर खदान में पानी में तैरती लाश देखी और पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पानी से निकाला, लेकिन सिर मौजूद नहीं था और शरीर पर कपड़े भी नहीं थे।