जांच में जुटी पुलिस... A young man died while playing football at his in-laws' house

जशपुर (khabargali) जशपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि यहां फुटबॉल खेलते, खेलते युवक जमीन में गिरा और उसकी मौत हो गई, इस दौरान साथी खिलाड़ियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक घटना तपकरा थाना क्षेत्र के सुंडरु गांव की बताई जा रही है, जहां बगीचा निवासी 35 वर्षीय युवक हरीशंकर अपने ससुराल गया हुआ था, इस दौरान वह पास के ग्राउंड में अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेल रहा था,तभी वह अचानक से जमीन में गिरकर बेसुध हो गया।