झुके तार की चपेट में आने से हुई मौतYoung man lost his life due to negligence of electricity department

कवर्धा (khabargali) जिले के ग्रामीण क्षेत्र में खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तार ने युवक की जान ले ली। जमीन में खड़े कोई भी व्यक्ति का हाथ तार तक आसानी से चला जाता है, जिसके चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।