बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान, झुके तार की चपेट में आने से हुई मौत

Young man lost his life due to negligence of electricity department, died due to being hit by a bent wire  cg news hindi news kawardha news khabargali

कवर्धा (khabargali) जिले के ग्रामीण क्षेत्र में खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तार ने युवक की जान ले ली। जमीन में खड़े कोई भी व्यक्ति का हाथ तार तक आसानी से चला जाता है, जिसके चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बिजली विभाग समय रहते अगर, तार को खींचकर सीधा करता, तो शायद ये घटना न हुई होती। बिजली विभाग के लापरवाही से ग्राम माकरी थाना कुण्डा के रहने वाले बजरहा निषाद की दर्दनाक मौत हो गई है । गांव वालों का कहना है किई बार शिकायत करने पर भी नीचे झुके हुए तार को कोई सुधार नहीं हुआ। जिसका खामियाजा बजरहा को भुगतना पड़ा है। मंगलवार की दोपहर को वह खेत में काम कर रहा था।

इसी बीच वह खेत के मेढ़ में चल रहा था,उसका ध्यान खेतों की ओर था। तभी वह बिजली के झुलते तार की चपेट में आ गया। जब तक वह कुछ समझ पाता,तब तक उसकी मौत हो गई। किसी को बीच बचाव का मौका भी नहीं मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,जिसके बाद शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Category