Justice Abdul Nazir and Justice Sanjeev Khanna

नई दिल्ली (khabargali) सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और समर्थन में 144 याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिसपर आज कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस अब्दुल नजीर और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने इन याचिकाओं पर सुनवाई की।  सुप्रीम कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद नागरिकता कानून पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया। दरअसल, केंद्र ने अभी सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र का पक्ष सुने बिना कानून पर रोक नहीं लगा सकते। CAA मामले में नई दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है।