रायपुर (khabargali) स्टेशन से छोटी पटरी उखड़ने के बाद कई सालों से रेलवे का संपर्क अभनपुर, धमतरी से कट गया है। अब मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन से केंद्री अभनपुर तक नई पटरी तैयार है, जिस पर रेलवे को ट्रेन चलानी है, लेकिन अभी तैयारी अधूरी होने के कारण अंतिम फैसला रेलवे प्रशासन नहीं ले पाया है। रेल डिवीजन के अफसरों के अनुसार सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ट्रायल ट्रेन विभागीय प्रक्रिया है, जिसे स्थगित किया है।
- Today is: